बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई फैन पेज हैं, जिन पर अक्सर एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इस बीच एक फैन ने अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए आलिया भट्ट से ऐसा वादा किया है कि जिसके बारे में जानकर वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. आइये आपको पूरा मामला समझाते हैं.
आलिया भट्ट के इंस्टा फैन पेज पर उनकी एक रील शेयर की गई है, जो एक्ट्रेस की लंदन में नई सीरीज पोचर के लिए स्क्रीनिंग के दौरान की है. रील से ज्यादा उस पर लिखा कैप्शन मजेदार है, जिसे पढ़कर आलिया भट्ट की भी हंसी छूट गई. रील के कैप्शन में लिखा, ‘अगर आलिया भट्ट इस रील पर कमेंट करती हैं तो मैं अपने एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दूंगा’. इस पर आलिया भट्ट ने लाफिंग इमोजी शेयर की है.
आलिया भट्ट की रील पर कई यूजर्स में मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चों को पढ़ाई के लिए इंडियन सेलेब्स मोटिवेट कर रहे हैं. दूसरे ने लिखा, ‘अगर आलिया भट्ट इस बकवास पोस्ट पर कमेंट करेंगी तो मैं हमेशा के लिए पढ़ाई बंद कर दूंगा’. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आ गया कमेंट अब पढ़ना शुरू कर.’
स्ट्रीम हुई आलिया भट्ट की ‘पोचर’
बताते चलें कि इन दिनों आलिया भट्ट अपनी वेब सीरीज ‘पोचर’ को लेकर चर्चा में हैं. ये सीरीज 23 फरवरी, 2024 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. वहीं, अब आलिया भट्ट बहुत जल्द वेदांग रैना के साथ ‘जिगरा’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसे उन्होंने खुद करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
आलिया की नई फिल्म ‘जिगरा’ का ऐलान 20 फरवरी को किया गया है. इसमें वेदांग रैना एक्ट्रेस के भाई के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट के पास ‘जी ले जरा’ फिल्म भी है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना के साथ नजर आएंगी.