‘बिग बॉस- 17’ के घर में घमासान शुरू हो चुका है. रियल लाइफ के कपल अब धीरे-धीरे टीवी पर एक दूसरे की क्लास दिखाई दे रहे हैं. हालांकि शो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दर्शकों का मनोरंजन करने में काफी कामयाब दिख रही हैं. वहीं ऐश्वर्या शर्मा उन्हें जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि अंकिता टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए फेमस हैं जबकि ऐश्वर्या-नील की जोड़ी ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो से दर्शकों पर राज करते हैं. अब इन सभी को एक साथ किसी शो में देखना दर्शकों के लिए ‘सोने पर सुहागा’ जैसा लग रहा है. हालांकि दर्शकों का दिल तब टूट गया जब शो में अर्चना के पति विक्की जैन ने ऐश्वर्या शर्मा- नील भट्ट की केमिस्ट्री पर तंज किया.
हाल के एपिसोड में विक्की जैन मुव्वर फारुखी से बात करते हुए पहले तो नील के टोन में कहते हैं कि इस उम्र में बच्चा -बच्चा बोलना अच्छा नहीं लगता. वह ऐश्वर्या की कुछ ज्यादा ही केयर कर रहे हैं. लगता है ऐश्वर्या से शादी कर नील फंस गया है क्योंकि उनके आगे नील की नहीं चलती है. अब विक्की के इन बातों का ऐश्वर्या शर्मा- नील भट्ट पर क्या प्रभाव पड़ता है. वे इनकी बातों पर कैसे रिएक्ट करते हैं ये देखना अभी बाकी है.
अर्चना ने दी फैंस को गुड न्यूज
लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता ने पहली बार अपने बेबी प्लानिंग के बारे में बातें की. दरअसल, जब गार्डन एरिया के पास बैठी लोखंडे ने खुलासा किया कि वह अपने पति की वजह से इस साल ‘बिग बॉस’ करने के लिए तैयार हुईं. विक्की हमेशा शो देखते थे और इसका हिस्सा बनना चाहते थे. अंकिता ने आगे बातों बातों में ये भी कहा कि इस साल उनके शो में आने की वजह उनकी बेबी प्लानिंग भी है. इसलिए उन्होंने इस साल ‘बीबी 17’ के हाउस में जाने का फैसला किया ताकिवे अगले साल बेबी प्लानिंग कर सकें.