इजरायली सैनिकों को हमास नेता याह्या सिनवार की तलाश है. वह पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल में हमास द्वारा मचाए गए आतंक का मास्टरमाइंड है, जिसकी तलाश में अब इजरायल सैनिक कमर कस चुके हैं. गौरतलब है कि इस नरसंहार की जद में आकर 1200 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 250 लोगों को बंधक बनाया गया था.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें सिनवा से इनपुट मिला है कि वह अपने परिवार के साथ हमास के सुरंग नेटवर्क में भाग रहा है और इजरायल के बंधकों से घिरा हुआ है. इजराइली सेना के हमले को रोकने के लिए सिनवार ने बंधकों को अपने चारों ओर घेर रखा है.
रविवार रात को इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘हमास नेतृत्व सिनवार की तलाश कर रहा है और हमास के बाहरी नेतृत्व को सिनवार और 7 अक्टूबर के नरसंहार के सूत्रधार हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ वहीं, हाल ही में इजरायली सैनिकों ने सिंवार की तस्वीर उसके परिवार के साथ जारी की.
हिब्रू मीडिया ने बताया है कि या तो सिनवार पर IDF ने कब्जा कर लिया है या सेना उस पर करीबी नजर रख रही है. मोसाद के एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल ने भी बताया कि आईडीएफ याह्या सिनवार के करीब पहुंच रहा है. यह याद किया जा सकता है कि कुछ दिन पहले आईडीएफ के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने घोषणा की थी कि सिनवार को मृत या जीवित पकड़ लेगा योव गैलेंट ने सार्वजनिक रूप से सिनवार की हत्या का आह्वान किया था.