स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही फिल्म के लिए भर दी थी हामी, सिनेमाघरों में मच गई थी धूम, बॉक्स ऑफिस पर HIT हुई मूवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी. चर्चा है कि इस बार फिर वह बड़े पर्दे पर मंजुलिका बनकर दर्शकों को डराएंगी. इसके दूसरे पार्ट यानी ‘भुल भुलैया 2’ में विद्या बालन की जगह तब्बू ने मंजुलिका रोल निभाया था. हालांकि, साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने ही मंजुलिका की भूमिका निभाई थी. हाल ही में विद्या बालन ने खुलासा किया कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही ‘भूल भुलैया’ के लिए क्यों अपनी हामी भर दी थी.

दरअसल, विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ मलयालम फिल्म Manichitrathazhu की हिंदी रीमेक थी जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी अहूजा, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, रसिका जोशी, विनीत समेत गोवर्धन असरानी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी.

मैंने ऑरिजनल फिल्म देखी थी
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं प्रियदर्शन सर से मिलने के लिए गई थी. वह मुंबई में सनी देओल के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आप सेट पर आकर मुझसे मिल सकती हैं?’ मैंने ऑरिजल फिल्म Manichitrathazhu देखी थी, मुझे शोभना का काम बहुत पसंद आया था, लेकिन उन्होंने मुझे डरा भी दिया था और फिर मैंने वो फिल्म दोबारा नहीं देखी.’

फिल्म के लिए तुरंत भर दी थी हामी
विद्या बालन ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने (प्रियदर्शन) मुझे फिल्म ऑफर की तो मैंने कहा, ‘वाऊ आप मुझे वह फिल्म ऑफर कर रहे हैं? और मैंने तुरंत हां कह दिया था और मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ थी क्योंकि मैंने ऑरिजनल फिल्म देखी थी. वो शायद किसी फिल्म के लिए मेरी सबसे छोटी मीटिंग थी और किसी फिल्म के लिए हां कहने में मैंने सबसे कम समय लिया था’.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *