काजोल (Kajol) लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. इंडस्ट्री में उन्हें 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. काजोल अब कोर्ट रूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ (The Trial) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह नयोनिका सेनगुप्ता नाम की वकील का रोल निभा रह हैं. यह वेब सीरीज 14 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है. नयोनिका एक हाउस वाइफ है, जो अपने पति के सार्वजनिक घोटाले के बाद वकील के रूप में वापसी करने को मजबूर हो जाती है. वहीं पिछले दिनों ही काजोल स्टारर नेटफ्लिक्स पर ‘लस्ट स्टोरीज 2’ भी रिलीज हुई है, जिसमें वह बेहद दमदार रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा भी काजोल एक वजह से सुर्खियों में हैं, वह हैं अभिनेत्री के कुछ सवाल.
काजोल अपनी वेब सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वेब सीरीज में वह एक वकील के रोल में हैं. ऐसे में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह रैपिड फायर राउंड में अपने को-स्टार्स से क्या सवाल करना चाहेंगी. इस दौरान जैसे ही उनसे सलमान खान का नाम लिया गया तो काजोल ने पूछा- ‘शादी किससे कर रहे हो?’
इसके बाद बॉबी देओल का नाम लिया गया, तो काजोल पूछती हैं- ‘क्या तुम मेरी पार्टी के लिए डीजे बन सकते हो?’ शिल्पा शेट्टी का नाम लिए जाने पर काजोल कहती हैं कि उनके पास शिल्पा से पूछने के लिए कोई सवाल नहीं है. आमिर खान का नाम लिए जाने पर काजोल पूछती हैं- ‘मैं आमिर के रेड कार्पेट लुक के बारे में जानना चाहूंगी, क्योंकि वह आखिरी बार रेड कार्पेट पर एक कुर्ता पहने नजर आए थे.’
शाहरुख खान का नाम लिए जाने पर काजोल कहती हैं- ‘वैसे तो शाहरुख के बारे में सोशल मीडिया पर सब कुछ है, लेकिन मैं उनसे पठान के रियल कलेक्शन पूछना चाहती हूं. जानना चाहती हूं कि पठान ने असल में कितने रुपये कमाए हैं.’ करण जौहर का नाम लेने पर काजोल कहती हैं- ‘मैं पूछना चाहूंगी कि हैंपर कब मिल रहा है?’