सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान सीरीज से बाहर! इंजरी से कितने दिन में होगी वापसी? आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया का पूरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर है. लेकिन मेगा इवेंट से 5 महीने पहले ही इंजरी एक बार फिर ब्लू आर्मी के सामने दीवार बन चुकी है. वर्ल्ड कप में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Injury) की वापसी को लेकर अशुभ संकेत मिल चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्या टखने की चोट का शिकार हुए. जिसके बाद अब खबर है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक गेंद को रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान उनका पैर मुड़ गया और वे मेडिकल स्टाफ के कंधों पर मैदान से बाहर गए. इस घटना ने फैंस की धड़कने तेज कर दी थी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई को ठीक होने में लगभग छह हफ्तों का समय लग सकता है. बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सूर्या ने रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे. मेडिकल साइंस टीम ने फिलहाल उसे घायल बताया है. वह तीन सप्ताह बाद शुरू होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.’

कितने दिन में होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या को फिट होने में लगभग 6 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में अफगानिस्तान जनवरी में होने वाली अफगानिस्तान टी20 सीरीज से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है. सूत्र ने बताया, ‘आईपीएल में खेलने से पहले वे फिटनेस को टेस्ट करने के लिए संभवत: फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे.’

वर्ल्ड कप में टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. जिनकी वापसी को लेकर अभी कोई भी अपडेट नहीं आया है. हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने टी20 में टीम की कमान संभाली और कमाल की बल्लेबाजी भी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उन्होंने शानदार सेंचुरी भी ठोकी थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *