सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर से लेकर शुभमन गिल तक, वर्ल्ड कप फाइनल में ओपनर हुए फ्लॉप, नहीं चला बड़े मैच में बल्ला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लेकर फैंस अहमदाबाद से स्टेडियम पहुंचे थे. टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई और चौथे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के ओपनर का फ्लॉप शो नजर आया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत अपने घरेलू दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने उतरी. लगातार धुंआधर बल्लेबाजी करती आ रही टीम इंडिया यहां महज 240 रन ही बना पाई. इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत को किसी टीम ने ऑलआउट किया. टीम इंडिया के लिए चौथा मौका था जब वर्ल्ड कप में ओपनर जल्दी आउट होकर लौट गया. साल 1983 से 2023 तक सबकुछ बदला लेकिन ओपनर का सस्ते में आउट होना नहीं बदला.

गावस्कर से शुभमन गिल तक
साल 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में खेलने उतरी थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर सुनील गावस्कर महज 2 रन ही बना पाए थे. साल 2003 के विश्व कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने उतरी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सिर्फ 4 रन ही बना पाए. साल 2011 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर वापस लौट गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *