सीमा हैदर की उलटी गिनती शुरू, PAK भेजने की तैयारी में पुलिस, ISI से लिंक पर क्या बोले यूपी के टॉप कॉप

पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर उत्‍तर प्रदेश पुलिस के स्‍पेशल डायरेक्‍टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है. उन्‍होंने बताया कि सीमा को वापस पाकिस्‍तान भेजा जाएगा. सीमा को लेकर पुलिस का फिलहाल नेपाल जाने का कोई प्‍लान नहीं है. उसके पाकिस्‍तानी जासूस होने पर भी यूपी पुलिस के टॉप कॉप की तरफ से ज्‍यादा कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने केवल इतना कहा कि सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह मसला दो देशों से जुड़ा हुआ है. जबतक कोई ठोस सबूत ना हो, इस मुद्दे पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

यूपी पुलिस सीमा हैदर को वापस उसके देश भेजने की तैयारी कर रही है. प्रशांत कुमार ने बताया, ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. आगे की कार्रवाई जारी है. उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है.’ पत्रकारों की तरफ से इसपर पूछा गया कि क्‍या सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट किया जाएगा. इसपर उन्‍होंने कहा, ‘इसके लिए पहले से कानून तय है. उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.’

शादी रजिस्‍टर करने के चक्‍कर में खुला राज
सीमा इस वक्‍त ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के घर पर रह रही हैं. अपने चार बच्‍चों के साथ पाकिस्‍तान के कराची से वो पहले यूएई पहुंची. फिर वहां से नेपाल की फ्लाइट पकड़ी. नेपाल में सचिन उसे रिसीव करने पहुंचा था. इसके बाद वो बस पकड़कर ग्रेटर नोएडा पहुंचे. सीमा के पाकिस्‍तानी जासूस होने के एंगल से यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. सीमा हैदर का कहना है कि उसने सचिन से नेपाल में शादी कर ली थी. वह भारत में आकर कोर्ट मैरिज करना चाहती थी, लेकिन वकील ने कागजात देखने के बाद कहा था कि यह शादी संभव नहीं है. इसके बाद वकील ने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मई में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

सीमा हैदर ने क्‍यों रखा मारिया खान नाम?
सीमा और सचिन का कहना है कि साल 2019 में वो पबजी गेम खेलते हुए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरु हो गई और वो प्‍यार में बदल गई. उसने यूपी एटीएस को बताया कि पबजी खेलने के लिए उसने मारिया खान नाम से आईडी बनाई थी. यूपी एटीएस का यह भी कहना है कि सीमा ने खुद को अनपढ़ बताया था लेकिन जब उससे अंग्रेजी की एक लाइन पढ़वाई गई तो वो अच्‍छे से बिना गलती करे उसे पढ़ पा रही थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *