सलमान खान ने भी माना, जबरदस्त हैं सनी देओल, कहा- ‘ढाई किलो का हाथ 40 करोड़… के बराबर’

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की है. 11 अगस्त दिन शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की हर कोई तारीफें कर रहा है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे भी सनी देओल की फिल्म की मुरीद बन बैठे हैं. अब फिल्म को लेकर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब तारीफें की. सलमान ने जिस तरीके से सनी पाजी की तारीफें की, उससे लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बज बन चुका है. लोग ‘गदर 2’ को देखने के लिए बेताब हो उठे हैं.

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Gadar 2 के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘ढाई किलो का हाथ के बराबर 40 करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी आपने तो मार ही डाला. गदर 2 की पूरी टीम को ढेर सारी बधाईयां.’

सलमान खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. उनके पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी सनी पाजी को उनकी शानदार फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सलमान के कथनों को एकदम सही बता रहे हैं. बता दें सलमान के पोस्ट को करीब 10 लाख लोगों ने लाइक और कॉमेंट किया है.

अब बात करते हैं Gadar 2 के पहले दिन कमाई तो, फिल्म के बॉक्स ऑफिस शुरुआती रुझानों को लेकर कई मीडिया रिपोट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सनी देओल-अमीषा पटेल की जोड़ी ने एकबार फिर से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. पहले दिन ‘गदर 2’ हाउसफुल रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 40 से 45 करोड़ के बीच में कमाई की है. आपको बता दें, ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. गदर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल इन दोनों ही फिल्मों में शानदार लगे थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *