घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद सरफराज खान एक बार फिर टीम इंडिया के लिए नजरअंदाज हुए. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सरफराज के हाथ मायूसी आई. इससे पहले, बांग्लादेश दौरे, फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के स्टैंड बाय के रूप में भी उन्हें मौका नहीं मिला और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी घरेलू क्रिकेट की इस रन मशीन को नजरअंदाज किया गया.
सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व दिग्गजों ने सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सरफराज खान के टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अधिकारी के मुताबिक, सरफराज को भारतीय टेस्ट टीम में जल्दी जगह नहीं मिलेगी. अधिकारी ने इसकी वजह भी बताई है.
क्यों नहीं मिलेगी सरफराज को टेस्ट टीम में जगह?
बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सरफराज खान को लेकर कहा, “आप ही सोचिए, क्यों उन्हें वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रिजर्व में क्यों नहीं थे? ऋतुराज गायकवाड़ के शादी की वजह से हटने के बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल रिजर्व के रूप में टीम में शामिल थे. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेलेक्टर्स की उन्हें लेकर क्या सोच है? वो टेस्ट टीम के लिए सेलेक्टर्स की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.”
4 खिलाड़ियों ने की सरफराज की राह मुश्किल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज खान मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं. लेकिन, भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की रेस में वो काफी पीछे हैं. अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी के बाद सरफराज की राह और मुश्किल हो गई. क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ की भी अब टेस्ट टीम में एंट्री हो गई है. उन्हें भी मध्य क्रम में रिजर्व बैटर के रूप में चुना गया है.