‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अब तक के प्रदर्शन से खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित किया है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट खेलने के सीमित मौके मिले हैं लेकिन जब भी अवसर मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है. वनडे और टी20 में कुलदीप टीम इंडिया (Team India) के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं. वर्ल्डकप 2023 के 11 मैचों में 28.26 के औसत से 15 विकेट लेने वाले कुलदीप जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में भारत के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ होंगे और उनके प्रदर्शन पर क्रिकेटप्रेमियों की खास निगाह होगी.
कानपुर के 29 साल के कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले देश के इकलौते बॉलर हैं. वर्ष 2018-19 के खराब प्रदर्शन और 2021 में घुटने की सर्जरी के बाद कुलदीप ने जिस अंदाज में अपने प्रदर्शन को ऊंचाई दी, वह काबिलेतारीफ है. सीनियर क्रिकेट में मार्च 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कुलदीप अब परिपक्व बॉलर बन चुके हैं. गेंदों की गति में लगातार बदलाव और वेरिएशंस से वे विपक्षी बैटरों की कठिन परीक्षा लेते हैं और ज्यादातर बार विकेट हासिल करने में सफल होते हैं.