सऊदी अरब में इस साल की सबसे बड़ी सामूहिक फांसी दी जाएगी. यह फांसी आतंकवाद के दोषी 5 लोगों को दी जाएगी. मीडिया के मुताबिक इन दोषियों ने मस्जिद पर हमला किया था. इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई थी और अनगिनत लोग घायल हुए थे. इन पांच दोषियों में से चार सऊदी और एक मिस्र का नागरिक शामिल था. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा प्रकाशित आंतरिक मंत्रालय के बयान में यह नहीं बताया गया कि यह हमला कब हुआ या किस प्रकार पूजा घर को निशाना बनाया गया.
फांसी के तरीके के बारे में भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सऊदी अरब में अतीत में सिर कलम करने की घटनाएं हुई हैं. इसके साथ ही इस साल सऊदी अरब द्वारा अब तक मौत की सजा दिए गए लोगों की कुल संख्या 68 तक पहुंच गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकवाद से संबंधित अपराधों के लिए मई की शुरुआत से 20 से अधिक फांसी दी जा चुकी हैं.
मई के अंत में, अधिकारियों ने आतंकवाद के दोषी दो बहरीनियों को मौत की सजा दी. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि पिछले साल, सऊदी अरब ने कुल 147 लोगों को फांसी दी, जो 2021 के 69 के आंकड़े से दोगुना है. 2022 के आंकड़े में आतंकवाद से संबंधित अपराधों के लिए मार्च में एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी दी गई.