
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जुलाई को पेइचिंग में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी युवराज मोहम्मद बिन जाय़द एल नाहयेन से वार्ता की। शी चिनफिंग ने बताया कि भूमंडलीकरण के युग में सहयोग व उभय जीत विभिन्न देशों के बीच सहअस्तित्व का नियम ही है। अपने को अलगाव रखने से सिर्फ़ खुद के हितों को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
चीन और संयुक्त अरब अमीरात विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न तरीकों के देशों के बीच सामरिक सहयोग की मिसाल है। चीन संयुक्त अरब अमीरात के साथ जटिल परिस्थिति में सहयोग कर द्विपक्षीय तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों को निरंतर आगे विकसित करेगा और दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाएगा।
वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन संयुक्त अरब अमीरात को मध्य पूर्व क्षेत्र में महत्वपूर्ण सामरिक सहयोग साझेदारी मानता है, उस द्वारा देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने के लिए किये गये प्रयासों का समर्थन करता है। चीन संयुक्त अरब अमीरात के साथ समन्वय व सहयोग को मजबूत कर संयुक्त राष्ट्र संघ के केंद्र वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की दृढ़ रक्षा करेगा, अंतर्राष्ट्रीय कानून के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करेगा, बहुपक्षवाद और न्यायता की रक्षा करेगा और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे विकसित करेगा। चीन संयुक्त अरब अमीरात द्वारा शिनच्यांग की समस्या पर दिये गये समर्थन की प्रशंसा करता है और उसके साथ आतंकवादी सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेगा।
वार्ता में युवराज मोहम्मद ने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, संयुक्त अरब अमीरात हमेशा ही चीन का सब से अच्छा सामरिक सहयोग साझेदारी रहेगा। चीन के केंद्रीय हितों से संबंधी समस्याओं पर वह चीन का प्रबल समर्थन करेगा। संयुक्त अरब अमीरात चीन में निवेश, ऊर्जा सप्लाई और व्यापारी पैमाने का विस्तार करना चाहता है। संयुक्त अरब अमीरात चीन द्वारा अल्पसंख्यक जातियों के हितों की रक्षा के लिए चीन द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करता है। संयुक्त अरब अमीरात चीन के साथ सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना चाहता है और पूर्वी तुर्किस्तान संगठन समेत आतंकवादी शक्तियों पर प्रहार करना चाहता है। संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त राष्ट्र संघ चीन द्वारा मध्य पूर्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करने में अदा की गयी बड़ी भूमिका का स्वागत करता है।
गौरतल है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी युवराज मुहम्मद 21 से 23 जुलाई तक चीन की राजकीय यात्रा कर रहे हैं।
चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने भीसंयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी युवराज मोहम्मद बिन जाय़द एल नाहयेन से वार्ता की।