नई दिल्ली,- दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) 11 मार्च से डीयू शट डाउन शुरू करेगा। डूटा ने अपनी कार्यकारी बैठक में यह फैसला लिया।
यह बैठक डीयू के बारह कॉलेजों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों पर आए वित्तीय संकट पर चर्चा करने के बुलाई गई थी।
यह दिल्ली सरकार द्वारा 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेज हैं। इन कॉलेज में पिछले कई महीनों से वेतन का संकट आ रहा है।