साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली की फिटनेस की जमकर सराहना की है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने वाले डुप्लेसी का कहना है कि कोहली के लंबे करियर का राज उनकी जबर्दस्त फिटनेस हैं. कोहली फिटनेस के जूनुनी हैं. वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते हैं. डुप्लेसी ने बताया कि कई चीजें ऐसी हैं जो हम दोनों में है. उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को विराट कोहली से प्ररेणा लेनी चाहिए.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान आरसीबी (RCB) के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया. डुप्लेसी ने कहा ,‘वह जबर्दस्त है. काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है. अगर आज के दौर में लंबा करियर चाहिए तो यह करना ही होगा. वह शानदार उदाहरण है.’उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा करियर बनाने के लिए सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता.
‘कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं’
बकौल फाफ डुप्लेसी ,‘युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे. लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है. कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं. हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं. इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं. इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है.’
कोहली ने 2016 में 973 रन ठोक दिए थे
फाफ डुप्लेसी ने अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2022 में प्लेऑफ में पहुंचाया था. पिछले सीजन में आरसीबी ने छठे नंबर पर फिनिश किया था. टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व पेसर वरुण आरोन ने हाल में रिटायरमेंट की घोषणा की. विराट के लिए आईपीएल 2016 का सीजन धमाकेदार रहा था जब उन्होंने एक सीजन में 973 रन ठोक डाले थे. फ्रेंचाइजी को कोहली से उस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.