राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं की बैठक खत्‍म, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने गहलोत-पायलट विवाद पर साधी चुप्‍पी

राजस्‍थान कांग्रेस के लिए गुरुवार का दिन काफी महत्‍वपूर्ण रहा. प्रदेश में साल के अंत में विधनसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में राजस्‍थान कांग्रेस के नेतओं की पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ अहम बैठक हुई. प्रदेश में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तनातनी और मनमुटाव चर्चा के केंद्र में था. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच वर्षों से चली आ रही नूरा-कुश्‍ती का समाधान इस बैठक में निकाला जा सकता है. मीटिंग के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये बैठक के बारे में जानकारी दी. गहलोत-पायलट के बीच जारी कलह पर दोनों नेताओं ने स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं कहा. खरगे ने ट्वीट कर इतना जरूर कहा कि हम सबकी आकांक्षाओं का ख्‍याल रखेंगे.

राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं की राहुल गांधी और मल्लिकाजुन खरगे के साथ बैठक से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कलह का समाधान निकलने की उम्‍मीद जताई जा रही थी. हालांकि, राजस्‍थान कांग्रेस में आंतरिक कलह पर राहुल गांधी और खरगे दोनों ने चुप्‍पी साध ली. बैठक के बाद राहुल गांधी ने जहां फेसबुक पोस्‍ट के जरिये जहां अपनी बात कही, वहीं पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर जानकारी दी. इन दोनों वरिष्‍ठ नेताओं के सोशल मीडिया पोस्‍ट में गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद का उल्‍लेख नहीं किया गया. हालांकि, खरगे ने इतना जरूर कहा कि सबकी आकांक्षओं का ख्‍याल रखा जाएगा.

राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्‍ली में राहुल गांधी और मल्लिकाजुन खरगे की महत्‍वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए. वहीं, पैर में चोट की वजह से अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से इसमें शिरकत की. बैठक के बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, ‘कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्‍व में आज (6 जुलाई 2023) राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस राजस्‍थान में एक बार फिर से सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्‍य के लिए कार्य करती रहेगी.’ उनके इस पोस्‍ट में अशोक गहलोत और पायलट के बीच जारी राजनीतिक जंग का उल्‍लेख नहीं था.

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बैठक के बाद ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, ‘जनसेवा, राहत और सबका उत्‍थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्‍थान. कांग्रेस ने राजस्‍थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्‍याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया. पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी. राजस्‍थान का हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं सभी अपनी आस्‍था कांग्रेस पार्टी में व्‍यक्‍त कर रहा है. हम सबकी आकांक्षाओं का ख्‍याल रखेंगे. राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है. इस बार इतिहास बदलेगा.’ खरगे ने भी अपने ट्वीट में गहलोत-पायलट के बीच जारी मनमुटाव का कोई उल्‍लेख नहीं किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *