कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आगामी राजस्थान चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के करीबी प्रमोद जैन समेत 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को दूसरी सूची में भी टिकट नहीं मिला है हालांकि अधिकतर मंत्रियों को टिकट दिया गया है.
बांसवाड़ा से मंत्री अर्जुन बामनिया, डीग कुम्हेर से मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सांचौर से मंत्री सुखराम बिश्नोई, बैर से मंत्री भजन लाल जाटव, आसींद से मंत्री रामलाल जाट को टिकट दिया गया है. इससे पहले जारी सूची में 33 नाम का ऐलान किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी को टिकट दिया गया था.
नए चेहरों के बजाय मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा
कांग्रेस राजस्थान में नए चेहरों के बजाय मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा कर रही है. कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारो की पहली सूची में 29 विधायकों को टिकट दिया. इसी तरह 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भी 36 विधायकों को टिकट दिया. जबकि पार्टी की सर्वे रिपोर्ट में मौजूदा विधायकों के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी से निपटने के लिए 50 फीसदी टिकट काटने की सिफारिश की गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार बचाने के लिए साथ खड़े होने वाले सभी विधायकों को टिकट चाहते थे.
हाईकमान के बदलाव की कोशिश नाकाम, कहा- सर्वे पर भरोसा नहीं
अभी तक की सूची में जेसा गहलोत चाहते थे वैसे ही टिकट दिए जा रहे हैं. हाईकमान की बदलाव की कोशिश नाकाम हुई है. इसी तरह सचिन पायलट को भी तरजीह दी गई है. पायलट गुट के अधिकतर मंत्रियों और विधायकों को टिकट थमाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ही अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सर्वे पर वे अधिक भऱोसा नहीं करते और विधायकों के खिलाफ नाराज़गी नहीं है.