
बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज का आधिकारिक रूप से नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और ऐसा उनके एक टेलीविजन कमर्शियल छोटे से क्लिप के वायरल होने के कुछ दिनों बाद हुआ। सोशल मीडिया पर जिस टीजर को लांच किया गया था, उसमें रणबीर और आलिया लेज के कैम्पेन ‘स्माइल देके देखो’ को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं। इसमें चिप्स के कुछ ऐसे पैकेट्स दिखाए गए, जिनमें अलग-अलग मूड और इमोशन वाले छह स्माइल दिखाए गए हैं।
आलिया को इन पैकेट्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है। टीजर के आखिर में रणबीर भी उनके साथ इस काम में शामिल होते दिखते हैं।