वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 8वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. पाकिस्तान की शुरुआत इस मैच में खराब रही. पहले इमाम उल हक और बाद में बाबर आजम ने अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन बाद में अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शानदार शतक ठोका. मोहम्मद रिजवान चोटिल होने के बावजूद अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने 121 गेंदो में कुल 131 रनों की पारी खेली. जीत का क्रेडिट उन्होंने गाजा के लोगों को दिया.
इजरायल और हमास के बीच बीते 5 दिनों से भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है. हमास के अचानक हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा में उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए हैं. रिजवान ने अपनी जीत का क्रेडिट गाजा के भाई-बहनों को दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम इस जीत का क्रेडिट गाजा के अपने भाई बहनों के देना चाहते हैं. मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है. इसका क्रेडिट पूरी टीम को भी जाता है. खास कर अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया. हैदराबाद के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं.”