शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ का इंतजार हर किसी को है. हालांकि अब इस फिल्म को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि शाहरुख खान ने आज सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जो 7 सितंबर 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का भरोसा दिलाती है. किंग खान का पोस्ट पढ़कर नेटिजेंस रोमांचित हो रहे हैं.
‘जवान’ को लेकर लंबे समय से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस पोस्ट ने सब पर विराम लगा दिया है. इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की बिग रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को पसंद आए हैं. फिल्म के डायलॉग भी दर्शकों की जुबां पर हैं. इसे हर तरफ से लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ‘जवान’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म है.
‘जवान’ गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. बता दें कि शाहरुख खान ने ‘पठान’ से जबरदस्त वापसी की थी, अब उनसे दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. वे इसके बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया गया है. एक्टर की बेटी सुहाना खान अपनी पहली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. वे जोया अख्तर की फिल्म ‘दि आर्चीज’ में नजर आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं.