‘मास्टरपीस’ है ‘डंकी’, फिल्म को मिला पॉजिटिव रिएक्शन, शाहरुख खान के फैंस हुए गदगद

21 दिसंबर यानी आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) दर्शकों के सामने आ चुकी है. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए शाहरुख की ये तीसरी फिल्म है जो इस साल रिलीज हुई. फिल्म पठान और जवान के बाद फैंस का कहना है कि ‘डंकी’ भी इस साल की बिग सुपरहिट फिल्म है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का जमावड़ा देखा जा रहा है. इसके साथ ही सिनेमाघरों में बैठै दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. सामने आए फैंस के रिएक्शन से यही लग रहा है कि डंकी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापने वाली है. दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म मास्टरपीस है. चलिए देखते हैं इस फिल्म को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर क्या-क्या कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. एक फैन ने फिल्म देखने के बाद कहा है कि एसआरके की ये फिल्म उनकी दो फिल्मों पठान और जवान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इसके साथ ही यह इस साल की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी. राजकुमार हिरानी ने मास्टर पीस फिल्म बनाई है. इसी तरह एक दूसरे फैन ने ट्विटर यानी एक्स अकाउंट डंकी फिल्म का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि शानदार फिल्म और एक्टिंग. इस तरह कई सारे यूजर्स ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दिए.

बता दें, शाहरुख खान पहली बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है. इस फिल्म को हिरानी ने निर्देशित किया है.फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू संग शाहरुख की जोड़ी बनी है. इन दोनों के अलावा फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो, इंडिया में इस फिल्म की 3 लाख 60 हजार से ज्यादा टिकट बिक्री हो चुकी है और फिल्म को ओवरऑल इंडिया में टोटल 12, 607 के करीब शोज मिले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *