मत भूलो कि मैं भी तुम्हारी मां-बहन… धनश्री वर्मा का नफरत फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- फाइटर हूं

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं. दोनों समय समय पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. धनश्री वर्मा और चहल हाल में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर नजर आए थे. धनश्री ने अपने कोरियाग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो को देखते ही ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. लोग उन्हें खूब भला बुरा कहने लगे. धनश्री वर्मा उस समय तो चुप रहीं लेकिन अब उन्होंने वीडियो जारी कर नफरत फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. धनश्री ने ट्रोलर्स को याद दिलाया है कि वो भी उनकी मां बहन की तरह ही एक औरत हैं. और ट्रोलर्स की वजह से उनकी फैमिली प्रभावित हुई है.

धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धनश्री ने कहा कि वह सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं ताकि वह अपना दिमाग शांत रख सकें. उन्होंने ट्रोलर्स से गुजारिश की कि वे नफरत फैलाना बंद करें क्योंकि इससे उनकी फैमिली प्रभावित हुई है. धनश्री ने कहा, ‘ मैं अपनी लाइफ में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं. इस बार इसने मुझे और मेरी फैमिली को प्रभावित किया है. आप इस बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? कुछ फैसला या राय सामने रखने की तुलना में पूछना और पहले इंसान बनना इतना आसान है. आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कहने की आजादी है. लेकिन आप लोग भूल जाते हो कि हमारा भी परिवार है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *