भारत से महामुकबले में बाबर की टीम का साथ देने पहुंचेंगे PCB चीफ, पाक मीडिया को वीजा मिलेगा या नहीं? दिया अपडेट

विश्‍व कप 2023 में अबतक शानदार प्रदर्शन कर रही पाकिस्‍तान की टीम को अब अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में 14 अक्‍टूबर को जब पाकिस्‍तान की टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उनका साथ निभाने के लिए पीसीबी  के चीफ जका अशरफ भी मौजूद रहेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार ने पाकिस्‍तान मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से लिखा आगामी शनिवार को होने वाले मुकाबले को देखते हुए पीसीबी चीफ गुरुवार को ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे.

यह भी बताया गया कि पाकिस्‍तान मीडिया को भी जल्‍द ही वर्ल्‍ड कप 2023 कवर करने के लिए भारत सरकार से वीजा मिल सकता है. क्रिकेट के इस महाकुंभ को कवर करने की इच्‍छा जताने वाले पाकिस्‍तान के पत्रकारों को इस्‍लामाबाद में स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए कहा गया है ताकि उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द वीजा दिया जा सके. रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्‍तान के 60 पत्रकारों की तरफ से वीजा के लिए आवेदन किया गया है. अगर उन्‍हें वीजा मिलने में और देरी  होती है तो वो इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले को कवर करने से मिस कर जाएंगे.

क्रेडिट लेने से नहीं चूके पीसीबी चीफ
पीसीबी चीफ जका अशरफ ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘मैंने भारत का अपना दौरा जानबूझ कर देर किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाकिस्‍तानी पत्रकारों को वर्ल्‍ड कप के लिए वीजा दिया जा सके. इस बात का इंफॉर्मेशन मिलने के बाद कि पाकिस्‍तान पत्रकारों को वीजा के लिए अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए कहा गया है, अब मैं भारत जा रहा हूं. मैं खुश हूं कि विदेश मंत्रालय से मेरी बातचीत रंग लाई और वीजा मिलने में देरी के बाद अब इस दिशा में सकारात्‍मक कदम उठाए गए हैं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *