राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए प्रदेशभर में 317 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है. राजस्थान पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने सोमवार को सुबह डिप्टी एसपी की यह जंबो तबादला सूची जारी की है. लोकसभा चुनावों से पहले पुलिस बेड़े में किए गए बड़े फेरबदल को बड़ा अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले राज्य सरकार हर तरह से चुनावी चौसर के अपने पासों को मजबूत करने में जुटी है.