बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. हर दिन ये मूवी करोड़ों में कमाई कर रही है. देश ही नहीं विदेशों में भी यामी गौतम की ये फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है. अब यामी गौतम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कमाई के मामले में हाफ सेंचुरी लगा दी है.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. लोग इस मूवी पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. आतंकवाद पर करारा चोट करती इस मूवी में यामी गौतम की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अब ‘आर्टिकल 370’ ने यामी गौतम की 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बदलापुर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.