बेन स्टोक्स के बल्ले से 5 साल बाद आया शतकीय तूफान, संन्यास से वापसी इतनी खूंखार, कि लप्पू सी नजर आई न्यूजीलैंड टीम

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सभी टीमें अपने खेमें को तैयार करने में जुटी हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के चैंपियन ने संन्यास से वापसी से विरोधी टीमों के नाक में दम कर दिया है. हम बात कर रहे हैं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जिनके सामने न्यूजीलैंड की टीम भीगी बिल्ली बन गई है. पहले वनडे में तहलका मचाने के बाद बेन स्टोक्स ने तीसरे वनडे में भी हाहाकार मचा दिए है. उन्होंने 5 साल बाद वनडे में शतकीय पारी खेल वर्ल्ड कप से पहले विरोधी टीमों की चिंता बढ़ा दी है.

पिछले साल बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने संन्यास से वापसी की और सबसे पहले न्यूजीलैंड को अपना शिकार बनाया है. स्टोक्स ने कीवी टीम के खिलाफ संन्यास से वापसी करते ही शानदार अर्धशतक ठोका. उसके बाद अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 5 साल का वनडे में शतकों का सूखा खत्म किया. इससे पहले स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद वे कई बार अपने शतक से चूके हैं.

डेविड मलान हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

बेन स्टोक्स के अलावा डेविड मलान भी इस मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए. लेकिन वे अपने शतक से महज 4 रन से चूक गए. उन्होंने 95 गेंद में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. इन दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर इंग्लैंड ने विस्फोटक शुरुआत की है.

वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 से बराबरी कर रखी है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स का बल्ला नहीं चला था. पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक ठोका था लेकिन टीम जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. अब स्टोक्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम में दम भर दी है. देखना होगा न्यूजीलैंड इस मैच में इंग्लिश टीम को बैटिंग से चुनौती देने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *