देश भर में लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार का दौर जारी है. इस दौरान यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे राजनीतिक हलचल मच गई. उन्होंने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा गोंडा को गलती से मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर दिया. इस पर अब आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने चुटकी ली है.
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. ऐसे में दो दिन पहले यानी 17 मई को यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा गोंडा में करण भूषण के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे. उनका स्वागत करने के लिए मंच पर बृजभूषण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जो करण भूषण सिंह को अपना आशीर्वाद देने आए हैं. उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय एके शर्मा जी का मैं स्वागत करता हूं. उनकी जुबान फिसलने का वीडियो वायरल हो रहा है.
सांसद संजय सिंह ली चुटकी
बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुटकी ली है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘तो क्या तय हो गया यू पी के अगले मुख्यमंत्री का नाम? मतलब साफ़ है योगी को हटाकर ए के शर्मा को CM बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे उनका क्या होगा?’