बीसीसीआई Asia Cup 2023 के लिए टीम की घोषणा में क्यों कर रहा देरी, वजह आई सामने, तिलक वर्मा की लग सकती है लॉटरी

एशिया कप 2023 के आयोजन में 14 दिन का समय बचा है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई (BCCI) सेलेक्शन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है. दिलचस्प यह है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 6 टीमों में से 3 ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

एशिया कप 2023 नजदीक है. लेकिन बताया जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने फिलहाल के लिए टीम चयन टाल दिया है, क्योंकि वे केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) को इस टूर्नामेंट के मद्देनजर चोट से उबरने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं. पीटीआई के मुताबिक एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह के बीच में या मौजूदा सप्ताह के बाद किया जा सकता है.

विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में एक साथ मैच खेलते हुए नजर आ रहे थे. यह साफ नहीं है कि राहुल ने विकेटकीपिंग की या नहीं.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की सर्जरी हुई है जिससे वे दोनों उबर रहे हैं. राहुल के जांघ की जबकि अय्यर की लोअर बैक का ऑपरेशन साल की शुरुआत में हुआ था. दोनों इस समय एनसीए में चोट से उबरने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप तक फिट हो जाएंगे. सबसे अहम उनका वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट होना जरूरी है.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मैच फिटनेस टेस्ट में खुद को साबित करना होगा. सेलेक्टर्स की नजरें राहुल के विकेटकीपिंग पर रहेगी कि वह 50 ओवर के मैच में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल पाते हैं या नहीं.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘ श्रीलंका में गर्मी में 50 ओवर की क्रिकेट में विकेटकीपिंग आसाना नहीं होगी. एनसीए उन्हें (राहुल) तभी विकेटकीपिंग की हरी झंडी देगा जब वह बिना किसी दिक्कत के अपने काम को अंजाम देंगे. इसके अलावा वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में 2 सितंबर को भिड़ेंगी.

इन सबके बीच युवा तिलक वर्मा की टीम में एंट्री की बात की जा रही है. तिलक ने हाल में विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में अपनी बैटिंग और फील्डिंग से प्रभावित किया था. यदि अय्यर या राहुल समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तब तिलक की टीम में एंट्री हो सकती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *