बीजिंग में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए और छह नए बिना लक्षण वाले मामलों की पुष्टि की गई। यह जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को दी।
रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग में 557 मामलों की पुष्टि की गई, ये घरेलू स्तर पर संचारित मामले थे, वहीं इनमें 411 ऐसे मामले भी शामिल थे जिन्हें अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं इससे नौ मौतें दर्ज की गई।
अभी भी 137 मरीजों का चिकित्सीय उपचार चल रहा है, जबकि 12 बिना लक्षण वाले मामलों पर चिकित्सीय निगरानी रखी जा रही है।