मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के दौरान देश के मौसम पर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन देव भूमि उत्तराखंड पर काफी भारी कटने वाले हैं. उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. यही स्थिति 15 अगस्त तक बने रहने की संभावना है. बिहार, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में उत्तराखंड में 9 अगस्त से 13 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. यहां कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. गौरी कुंड में लैंड स्लाइड के चलते बुधवार को दो बच्चों की दबने से मौत हो गई. राज्य सरकार ने लोगों से अलीप की है कि वो नदी व नालों से दूर रहें. नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हल्द्वानी में बुधवार देर रात हुई बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात हैं. नैनीताल के कलसिया और रकसिया नाले उफान पर हैं. कलसिया नाले के किनारे बसे करीब 150 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक इस रविवार तक पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन मौसम सुहाना बना रहेगा. यहां हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब-हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अगले सात दिनों तक बारिश की गतिविधि कम रहने की उम्मीद जताई गई है.
बिहार में होगी जोरदार बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार सहित उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में नौ से 13 अगस्त तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसी तर्ज पर झारखंड और सिक्किम में बुधवार, शनिवार, रविवार को अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
देश के इन हिस्सों में कमजोर पड़ेगा मानसून
अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में अगले सात दिनों तक बारिश की गतिविधि कम रहने की उम्मीद है.’