भारत और बांग्लादेश की टीम आज सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होगी. भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फिर गया. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की हाथों में होगी. जबकि शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम की कमान संभालेंगे. भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है. ऐसा कि शाकिब अल हसन भी शर्मा जाए.
इंटरनेशनल लेवल पर वनडे फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश की टीम 39 बार आमने सामने आई है. 39 मुकाबलों में भारत ने कुल 31 मैच जीते हैं. जबकि 7 मैच बांग्लादेश की टीम ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले साल 2022 में बांग्लादेश ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. सिर्फ लास्ट वनडे भारत ने जीता था, जिसमें ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था.
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. वनडे रैंकिंग में नंबर 1 आने के लिहाज से भारत के लिए यह मैच बेहद जरुरी होगा. वहीं बांग्लादेश की टीम हारे या जीते उनका सफर यही खत्म हो जाएगा.