स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने वुमेंस प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. जो काम मेंस टीम नहीं कर पाई उसे वुमेंस टीम ने कर दिखाया. आरसीबी के खिताब जीतते ही विराट कोहली भी वीडियो कॉल के जरिए टीम की जश्न में शरीक हुए. विराट ने वीडियो कॉल के जरिए मंधाना से बात की. वो लम्हा देखने लायक था जब मंधाना को विराट बधाई दे रहे थे. मंधाना चेहरे पर चैंपियन वाली खुशी थी. विराट रविवार को ही लंदन से भारत लौटे. उन्होंने आरसीबी के चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर सुपरवुमेन लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. विराट ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 2016 में आरसीबी को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन तब टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी. तब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली एसआरएच टीम ने आरसीबी को खिताब से रोक दिया था. इस समय आईपीएल में आरसीबी टीम की कमान साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी के हाथों में है.