साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सूरज पंचोली आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. सूरज पंचोली बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. सूरज को सलमान खान ने फिल्म हीरो से लॉन्च किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. सूरज पंचोली लगातार अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सूरज पंचोली का दांव नहीं लग पाया है.
सूरज पंचोली ने फिल्म हीरो के बाद 2019 में आई फिल्म सेटेलाइट शंकर में भी काम किया. लेकिन ये फिल्म कब आई और कब चली गई ज्यादातर लोगों को कानों कान हवा तक नहीं लगी. इसके बाद 2021 में सूरज पंचोली ने टाइम टू डांस फिल्म में भी काम किया. अब तक तीन फिल्मों में नजर आने वाले सूरज पंचोली ने अपने डेब्यू से पहले सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
सूरज पंचोली बॉलीवुड में करीब 1 दशक से काम कर रहे हैं. हालांकि अभी तक सूरज अपने नाम को स्टेब्लिश नहीं कर पाए हैं. सलमान खान ने ही सूरज पंचोली को लॉन्च किया था. सूरज की फिल्म हीरो का एक गाना ‘मैं हूं हीरो तेरा’ सुपरहिट रहा था. इसी गाने के एक वर्जन को सलमान खान ने भी अपनी आवाज दी थी. गाना खूब चला लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. सूरज पंचोली लगातार अपने कदम बॉलीवुड में जमाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
गर्लफ्रेंड की मौत के बाद विवादों में घिरी सूरज पंचोली
सूरज पंचोली अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. दरअसल सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड रहीं जिया खान ने 2013 में सुसाइड कर लिया था. इस मामले को लेकर सूरज पंचोली पर खूब आरोप लगते रहे. मामले की जांच भी लंबे समय तक चली और आखिर में सीबीआई ने इसी साल अप्रैल महीने में सूरज पंचोली को बा इज्जत बरी कर दिया.
इसको लेकर सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू दिया था. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा था, ‘पिछले 10 सालों में इस मामले ने मुझे बहुत परेशान किया है. पैसा, फेम और शोहरत से ज्यादा जरूरी शांति होती है, जो 10 साल से गायब हो गई थी. मैं सोने से पहले और जगने के बाद से केवल इसी के बारे में सोचता रहता था. मुझे राहत है कि ये मामला अब निपट गया है. क्योंकि इसका असर केवल मेरी जिंदगी पर ही नहीं बल्कि मेरे माता और पिता की जिंदगी पर भी पड़ रहा था.’ सूरज पंचोली के जन्मदिन पर फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है.