पान मसाला ब्रांड विमल के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार के विज्ञापन को लेकर एक बार फिर से विवादों में हैं. पान मसाले के विज्ञापन को लेकर पिछले साल हुई बहस के बाद अक्षय ने विमल के ब्रांड एंबेसडर का पद छोड़ दिया था. हाल ही में उनका फिर से विज्ञापन दिखा, तो उन पर लोगों ने फिर से आरोप लगाने शुरू कर दिए. खबर के तूल पकड़ना शुरू किया तो इस मामले पर ‘मिशन रानीगंज’ एक्टर ने सफाई देने में देरी नहीं की. उन्होंने बताया कि आखिर इस एड का सच क्या है.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर सफाई दी और इस एड का सच दुनिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि विज्ञापन वास्तव में 2021 में शूट किया गया था और ये अगले महीने के आखिरी तक चलता रहेगा.
एक्टर ने एक ट्वीट किया और पान मसाला एड पर शुरू हुए विवाद पर सफाई दी. अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उस पोर्टल पर निशाना साधा, जहां से ये बहस फिर शुरू हुई. उन्होनें लिखा- ‘अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं. ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे. तब ही मैंने इन ऐड्स को बंद करने की घोषणा की थी. तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है. वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ सहीं खबरें करें..’
अक्षय ने पहले अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगी थी. उन्होंने उल्लेख किया कि उनकी प्रतिक्रियाओं ने उन पर गहरा प्रभाव डाला और स्पष्ट किया कि उन्होंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करेंगे.