पाकिस्तान में चुनाव के बाद हुई अफरातफरी के बाद अब आसिफ जरदारी को नया राष्ट्रपति बनने की कवायद शुरू होने वाली है. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो सिंध के चीफ मिनिस्टर बनेंगे जबकि मरियम पंजाब की सीएम होंगी. यानी पूरी फैमिली एकदम सेट है. पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के पीछे पाकिस्तान के फौजी प्रशासन ने पूरी फिल्मी कहानी की तर्ज पर थीम बनाई है. इसके तहत पाकिस्तान के कुछ परिवारों को पाकिस्तान का ठेका दे दिया गया है और ऑक्सीजन पर चलने वाली इन सरकारों का ऑक्सीजन सिलेंडर पाकिस्तानी फौज के पास है.
पाकिस्तानी फौजी प्रशासन की पाकिस्तान में पीडीएम 2 की तर्ज पर बनने वाली सरकार के लिए जो थीम मनाई गई उसके तहत शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया जाएगा और उन्हें सपोर्ट करने वाली पार्टी पीपीपी के मुखिया आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति बनाने की कवायद शुरू की जाएगी. पाकिस्तान में जल्द ही नए राष्ट्रपति का भी चुनाव होना है. इसके अलावा बिलावल भुट्टो को सिंह का नया मुख्यमंत्री बनाने और मरियम को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तानी फौज चाहती है कि पीडीएम 1 में उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे शहबाज शरीफ को पाकिस्तान में दोबारा प्रधानमंत्री बनाया जाए क्योंकि वह फौजी किए नक्शे कदम पर भली भांति चलते हैं. इसके लिए दूसरी राजनीतिक पार्टी पीपीपी को फौज के आला अधिकारियों ने कहा कि उनके पूरे परिवार को पूरी तरह से सेट कर दिया जाएगा जिसके तहत आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा. राष्ट्रपति बनने का फायदा यह होगा कि अगले 5 साल तक आसिफ अली जरदारी को सरकार बदलने पर भी कोई कानून छू नहीं पाएगा इसके साथ ही जरदारी को यह सपना भी दिखाया गया है कि शुरुआती 2 से 3 साल शाहबाज को प्रधानमंत्री रहने दिया जाए और उसके बाद बिलावल को प्रधानमंत्री बना दिया जाए.
जरदारी और नवाज शरीफ दोनों को पता है कि पाकिस्तानी फौज ने उन्हें सत्ता मिलने के लिए हर तरह का षड्यंत्र चला है. इसके पहले चरण में पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय पार्टी के नेता को जेल में डालकर उसका चुनावी सिंबल लिया गया और उसके नेताओं को डरा धमकाकर पार्टी तोड़ दी गई. इसके बाद चुनाव के दिन वहां नेटवर्क कम कर दिया है, जिससे इमरान खान की पार्टी के नेताओं को वोट ना पड़ सके. जहां वोट पड़ने की संभावना थी वहां बम धमाके कराए गए और काउंटिंग के दौरान पूरी तरह से धोखाधड़ी की गई जिससे इमरान खान की पार्टी के लोग जीत ना सके. अब पाकिस्तान में सरकार बनाने वाले इन दोनों कुनबों को अच्छी तरह से पता है कि यदि वे सरकार बनाने के बाद फौज की थीम पर नहीं चले तो उनकी ऑक्सीजन रोक दी जाएगी, क्योंकि ऑक्सीजन का सिलेंडर पाकिस्तानी फौज के पास है.