भारत में 2 महीने बाद वर्ल्ड कप खेला जाएगा. सभी टीमें इस टूर्नामेंट के जमकर तैयारी कर रहीं. लेकिन पाकिस्तान इस मामले में सबसे आगे है. पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारी सही दिशा में बढ़ रही. ऐसा पीसीबी के हाल के महीनों में लिए गए तीन फैसलों को देखकर लग रहा. अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम 31 साल के सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं.
भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. पहली बार पूरी तरह से विश्व कप का आयोजन भारत में होने जा रहा. हर टीम विश्व विजेता बनने के लिए तैयारियों में जुटी है. पाकिस्तान भी पीछे नहीं है. हालांकि, अभी तक उसकी हिस्सेदारी को लेकर तस्वीर साफ नहीं थी. पर अब पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम के भारत आने को हरी झंडी दे दी है. पाकिस्तान की इस बार विश्व कप जीतने की पक्की तैयारी है, ऐसा हाल के महीनों में क्रिकेट बोर्ड द्वारा लिए गए फैसलों के आधार पर लग रहा.
पाकिस्तान के विश्व चैंपियन बनने की पुख्ता तैयारी से जुड़ा एक फैसला तो बाबर आजम का लंका प्रीमियर लीग में खेलना है. विश्व कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद अगर कोई खिलाड़ी है तो वो बाबर हैं. उनका बल्ला चला तो पाकिस्तान टीम चल निकलेगी. बाबर भी ये जानते. इसलिए विश्व कप से पहले खुद को तैयार करने के लिए लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे. क्योंकि श्रीलंका और भारत की कंडीशंस करीब-करीब एक जैसी हैं. श्रीलंका में भी विकेट स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हैं और भारत में भी विश्व कप के दौरान ऐसा ही रहेगा. इसलिए बाबर श्रीलंका में खेलकर खुद को भारतीय कंडीशंस और पिच के मुताबिक तैयार कर रहे.
पीसीबी ने पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप की मुकम्मल तैयारी के इरादे से एक और फैसला किया है. इस महीने श्रीलंका-पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है और इसके बाद ही भारत में वर्ल्ड कप में खेला जाना है. इसे देखते हुए पीसीबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी महीने वनडे सीरीज का कार्यक्रम तय किया है. ये सीरीज कहीं और नहीं श्रीलंका में ही खेली जाएगी.
पीसीबी के इस फैसले से पाकिस्तान टीम को एशिया कप और विश्व कप की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. अफगानिस्तान के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं. अब भारत में विश्व कप है तो वहां स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल रहेगा. जो टीम स्पिनर को अच्छा खेलेगी, उसके विश्व कप जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. ऐसे में श्रीलंका के विकेटों पर अफगानिस्तान के स्पिनर का सामना कर पाकिस्तान के बल्लेबाज विश्व कप के लिए बेहतर ढंग से खुद को तैयार कर पाएंगे.
वैसे भी पाकिस्तान को विश्व कप में चेन्नई में अफगानिस्तान से भिड़ना है. चेन्नई और श्रीलंका के विकेटों में काफी समानता है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेलकर एक तीर से दो शिकार करेगी.