पाकिस्तान के कप्तान का टीम इंडिया पर जोरदार पलटवार, कहा- क्यों छोटे बच्चे लेकर आए एशिया कप खेलने

पाकिस्तान ने पिछले दिनों इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को मात दी. फाइनल में 29 साल के तैयब ताहिर ने ताबड़तोड़ शतक ठोका था. कप्तान मोहम्मद हारिस सहित कई खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इमर्जिंग एशिया कप में उतरे थे. दूसरी ओर भारतीय टीम में कोई भी इंटरनेशनल खेलने वाला खिलाड़ी शामिल नहीं था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि पाकिस्तान की टीम बड़ी उम्र के खिलाड़ियों को लेकर टूर्नामेंट में उतरी थी. अब इस पर कप्तान हारिस ने जाेरदार पलटवार किया है. फाइनल मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 224 रन बनाकर बनाकर सिमट गई थी. इस तरह से पाक को 128 रन से बड़ी जीत मिली थी.

विकेटकीपर बैटर मोहम्मद हारिस ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि जिस तरह लोग कह रहे हैं कि वो बड़े खिलाड़ी लेकर आए थे, हम छोटे बच्चे थे, तो हमने तो नहीं कहा था कि आप छोटे बच्चे लेकर आओ. जहां तक हमारे खिलाड़ियों की बात है, तो उनके पास भी अधिक अनुभव नहीं था. सैम अयूब के 5 मैच हैं और मेरे सिर्फ 6 मैच के हैं. ये सभी टी20 के हैं.

उनके पास 260 मैच का अनुभव
मोहम्मद हारिस यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि कामरान गुलाम के पास 1 तो तैयब ताहिर के पास 3 मैच का अनुभव है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों के पास 260 आईपीएल मैच का अनुभव है. आईपीएल कोई छोटी लीग है. यह पिछले 15 साल से खेली जा रही है. हमारे पास 40 या 45 मैच का ही अनुभव है. हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मालूम हो कि भारतीय टीम यश धुल की अगुआई में इमर्जिंग एशिया कप में उतरी थी. टीम ने ग्रुप राउंड के सभी मैच जीते. इस दौरान उसने पाकिस्तान को भी हराया. धुल बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं.

2013 से एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से इमर्जिंग एशिया कप आयोजन किया जा रहा है. पहले सीजन का टाइटल भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीता. तब भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को ही मात दी थी. उस टीम में बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान तक थे. 2017 और 2018 का खिताब श्रीलंका ने जीता. वहीं 2019 और 2023 के खिताब पर पाकिस्तान ने कब्जा किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *