न्यायमूर्ति कुरैशी को प्रोन्नति देने पर कोलेजियम ने लिया फैसला : शीर्ष अदालत


बॉम्बे हाईकोर्ट के जज जस्टिस ए ए कुरैशी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को लेकर हो रही देरी के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की ओर से फैसला लिया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फैसले को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

इससे पहले सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अभी संसद सत्र चल रहा है. सरकार 14 अगस्त तक कॉलिजियम की सिफारिश पर फैसला ले लेगी. बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद नियुक्ति की फाइल रोकने के सरकार के कदम का विरोध किया है.

जस्टिस अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने के लिए सुप्रीमकोर्ट कोलिजियम ने 10 मई को केन्द्र को सिफ़ारिश भेजी थी लेकिन केन्द्र सरकार ने अब तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया.

गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एए कुरैशी मुंबई हाईकोर्ट में वरिषठम जज है. सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम की भेजी थी, लेकिन केन्द्र ने कॉलेजियम की सिफारिश को दरकिनार कर दिया था.

इस मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट के वकीलों ने कानून मंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन कानून मंत्री वकीलों से मिलने से भी इनकार कर दिया था. जिसके बाद एडवोकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *