दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. नीना गुप्ता बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस पॉडकास्ट में यूं तो एक्ट्रेस ने कई सारे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी थी, लेकिन इस बातचीत के दौरान उनके द्वारा दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है. इस बयान के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फेमिनिज्म (Feminism) पर एक नई बहस छिड़ गई है.
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने एक्ट्रेस से फेमिनिज्म पर सवाल पूछा था जिसके जवाब में वह कहती हैं, “मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को फालतू के नारीवाद (फेमिनिज्म) के चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए. इसके बजाय महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अगर आप हाउसवाइफ हैं तो आपको खुदको छोटा नहीं समझना चाहिए.
‘खुद को कम न समझें..’
वह आगे कहती हैं, “ महिलाओं को अपना आत्म सम्मान बढ़ाना चाहिए और खुद को दूसरों से कम समझने से बचना चाहिए. ये मुख्य बात है और रही बात बराबरी की तो महिलाएं और पुरुष बराबर नहीं हैं, जिस दिन पुरुष गर्भवती होने लगेंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे”. हालांकि, एक्ट्रेस ने आगे अपनी जिंदगी का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि हर किसी को कभी न कभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी रूप में पुरुष की जरूरत होती है.
बैक-टू- बैक कर रही हैं काम
अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो, नीना गुप्ता जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो न दिनों’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस साल नीना गुप्ता कई प्रोजेक्ट्स में नजर आई थीं. वह रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ और विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में दिखी थीं.