वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. 5 अक्टूबर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप को लेकर काफी तैयारियां चल रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इस बीच स्टेडियम में आकर मैच देखने वाले दर्शकों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है.
हेड ऑफ स्टेट एसोसिएशन में साथ बीसीसीआई की मीटिंग में जय शाह ने कहा कि वह वर्ल्ड कप 2023 में स्टेडियम में आए हुए दर्शकों को फ्री में पानी पिलाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए कोका कोला कम्पनी से कोलैबोरेट किया है. वह हर जरूरतमंद दर्शक को फ्री में पानी की बोटल उपलब्ध कराएंगे.
साफ सफाई का रखा जाएगा ध्यान
बीसीसीआई ने मीटिंग में इसके अलावा यह भी कहा है कि वह क्रिकेट स्टेडियम में हाउसकीपिंग, टॉयलेट्स में साफ सफाई पर भी काफ़ी ज्यादा ध्यान देंगे. इसके लिए वह खास प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप के समय मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ होती है. कई जगहों पर तो टिकट भी उपलब्ध नहीं हो पाते. इतने ज्यादा क्राउड के बीच साफ-सफाई का ध्यान रखना बीसीसीआई की एक अच्छी पहल है.
भारत-पाक मैच का बदल सकता है शेड्यूल
जय शाह ने कहा है कि आने वाले कुछ समय में वर्ल्ड कप मैचों की तारीखों में बदलाव की गुंजाइश है. उन्होंने बताया है कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन तारीखों में बदलाव की संभावना है. भारत पाकिस्तान की तारीख में बदलाव हो सकते हैं क्योंकि यह मैच नवरात्रि के एक दिन पहले है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को बदलाव की खास सलाह दी है. 2 से 3 दिन के बीच नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने दिए कई और अपडेट
इन सब के अलावा बीसीसीआई ने कहा है कि भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. जबकि इंग्लैंड ए भारत आएगी. पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश दौरे पर महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुचित व्यवहार के लिए आईसीसी द्वारा लगाए बैन पर बीसीसीआई कोई अपील नहीं करेगा.