आईपीएल 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी 10 में से कई फ्रेंचाइजी की ट्रेनिंग शिविर शुरू हो चुकी है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स प्रमुख है. सीएसके के फैन के लिए अच्छी खबर है. उसके स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरी तरह फिट होकर आईपीएल में लौटने को तैयार हैं. उन्होंन इसकी तैयारी अपनी बहन मालती चाहर की देखरेख में की है. दिलचस्प बात यह है कि चाहर ने इस बार बैटिंग में खूब तैयारी की है. उनकी बहन अपने भाई को बैटिंग में अभ्यास कराकर इस बार आईपीएल में भेज रही हैं. सीएसके अपना पहला मैच अपने घर में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपक अपनी बैटिंग कौशल को निखार रहे हैं. इंडोर प्रैक्टिस में मालती बॉलिंग मशीन को ऑपरेट कर रही हैं और दीपक मशीन ने निकलने वाली गेंद से बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साफ हो जाता है कि भाई बहन में बॉन्डिंग बेहतरीन है.
‘फैमिली प्रैक्टिस सेशन’
मालती चाहर ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘ मेरे साइड से यह आईपीएल 2024 के लिए तैयार है! अब सीएसके के हवाले. फैमिली प्रैक्टिस सेशन.’ दीपक चाहर पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. आईपीएल में उनकी मौजूदगी से सीएसको को काफी मजबूती मिलेगी जो बॉलिंग के साथ साथ निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. दीपक के साथ उनकी खराब फिटनेस सबसे बड़ी समस्या रही है. फिटनेस की वजह से वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं.
दीपक चाहर हैं स्विंग के उस्ताद
दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह टीम के लिए शुरुआती विकेट झटकने के लिए जाने जाते हैं. हाल में वह चोट से उबरे हैं. वह पिछले कुछ समय से एनसीए में थे. जहां उन्हें फिट घोषित किया गया था. सीएसके की कप्तानी फिर एमएस धोनी करेंगे. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार में शुमार है.