देश में मानसून कहर बरपा रहा. पहाड़ी क्षेत्र में जहां बादल फटने की घटनाओं ने हिमाचल और उत्तराखड में भारी तबाही मचाई. वहीं, तटीय इलाकों की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं. ओडिशा, आंद्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र भी भारी बारिश की चपेट में हैं. तेलंगाना में सभी स्कूल और कॉलेजों को आज और कल (26 और 27 जुलाई) के लिए बंद कर दिया गया . इन क्षेत्रों में मौमस विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में पनप रहे चक्रवाती तूफान को देखते हुए तटीय क्षेत्रों में यह स्थिति पैदा हुई है.
राजधानी दिल्ली में आज झमाझम बारिश हो रही है. यहां अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में लगातार बारिश की स्थिति बनी रहेगी. पड़ोसी राज्य हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान पर ही बह रही. पहाड़ी क्षेत्र में हो रही निरंतर बारिश के कारण आने वाले दिनों में एक बार फिर राजधान की समस्याएं बढ़ सकती हैं. भारी बारिश की संभावना क को देखते हुए यूपी प्रशासन ने नोएडा और गाजियाबाद में आज स्कूलों को बंद रखा है.
-दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम वाले इलाकों में अब भी अंधेरा छाया हुआ है. सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है.
– हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में पानी भर गया है और हजारों गाडियां डूब गई हैं.
-दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी लबालब भर चुका है और सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. फिलहाल, नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है.
तेलंगाना के निजामाबाद में 24 घंंटे में 400 MM बारिश
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि के अनुसार, तेलंगाना के निजामाबाद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां कुल 400 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अगले दो दिनों में भारी बारिश को देखते हुए कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. सैदाबाद और हैदराबाद के अन्य इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.
महाराष्ट्र के चार जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार 26 जुलाई को महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी जिले में भयंकर बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए यहां रेड अलर्ट जारी किया गया . स्कूल व अन्य शिक्षा संस्थानों को इन जिलों में बंद कर दिया गया . वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ऑरेंज अलर्ट पर है. मुंबई के अलावा पालघर और ठाणे में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कर्नाटक के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कर्नाटक के सभी तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिक्कमगलुरु, कोडागु और शिवमोग्गा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी.