तमिल स्टार विजय की नई फिल्म बिगिल को मिला ट्विटर इमोजी


तमिल स्टार विजय की आने वाली फिल्म ‘बिगिल’ बुधवार को चौथी ऐसी तमिल फिल्म बन गई है, जिसे ट्विटर इमोजी मिला है।

‘बिगिल’ को एटली ने निर्देशित किया है। ‘मर्सल’ के बाद ‘बिगिल’ विजय की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे इमोजी मिला है।

दो अन्य तमिल फिल्मों के ट्विटर पर इमोजी हैं। यह सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ और सूर्या की ‘एनजेके’ है।

‘बिगिल’ में जैकी श्रॉफ, नयनतारा, काथिर, योगी बाबू और विवेक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, विजय को एक पिता और पुत्र की दोहरी भूमिकाओं में दिखाया गया है।
180 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

‘बिगिल’ को तेलुगू में ‘विसल’ नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म के दोनों वर्जन शुक्रवार को स्क्रीन पर रिलीज होंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *