ट्रंप ने भारतीय कारोबारियों के साथ की व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऊंचे शुल्क के साथ भारत कई सालों से अमेरिका के व्यापार को ‘बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान वह इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर जा रहे हैं।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कोलराडो में ‘कीप अमेरिका ग्रेट रैली में कहा, ” मैं अगले हफ्ते भारत जा रहा हूं और हम व्यापार पर बात करने वाले हैं। वह हमें कई सालों से बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा कि वह ‘वास्तव में मोदी को ‘पसंद करते हैं और वे आपस में व्यापार पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ” हम थोड़ी साधारण बातचीत करेंगे, थोड़ी व्यापार पर बातचीत करेंगे। यह हमें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। वह हम पर शुल्क लगाते हैं और भारत में यह दुनिया की सबसे अधिक दरों में से एक है।

इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं। अपनी भारत यात्रा से पहले ट्रंप ने लास वेगास में ‘होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, ” दोनों देश एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में यह भी संकेत दिए कि अगर समझौता अमेरिका के मुताबिक नहीं हुआ, तो इसकी प्रक्रिया धीमी हो सकती है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *