टॉम क्रूज की ’मिशन इम्पॉसिबल’ के बिक गए इतने टिकट्स! क्यों चर्चा में शाहरुख की ’जवान’?

लंबे समय से कोई हॉलीवुड मूवी दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो सकी है. जेम्स कैमरून की ’अवतारः दि वे ऑफ वॉटर’ के बाद से बड़े लेवल की फिल्म का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. इस कड़ में जल्द ही एक्शन लवर ऑडियंस का इंतजार खत्म होने वाला है. हॉलीवुड के डैशिंग हीरो टॉम क्रूज की फिल्म ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज नजर आ रहा है. साथ ही फिल्म से शाहरुख खान की ’जवान’ का भी एक खास कनेक्शन बताया जा रहा है.

मनोरंजन की दुनिया में टॉम क्रूज की अलग फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. लंबे समय से ’एमआई 7’ को लेकर चर्चा बनी हुई है और अब फाइनली यह 12 जुलाई को रिलीज हो रही है.

’मिशन इम्पॉसिबलः डेड रेकनिंग’ का पहला पार्ट 12 जुलाई को दर्शकों के सामने होगा. दो भागों में बन रही यह मूवी ’एमआई’ सीरीज की ही फिल्म है. फिल्म को लेकर ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेट्रो सिटीज में फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो पीवीआर आईनॉक्स के 25000 टिकट बुक हो चुके हैं.

’एमआई 7’ वर्किंग डे पर यानी बुधवार को रिलीज हो रही है लेकिन फिर भी इसे लेकर दर्शकों के बीच क्रेज नजर आ रहा है. फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 12000 टिकट्स बिक चुके हैं. ऐसे में वीकेंड पर भारत में फिल्म का कलेक्शन बेहतर रह सकता है.

’मिशन इम्पॉसिबल’ की खासियत यह है कि फिल्म के सभी स्टंट्स खुद टॉम क्रूज ने ही किए हैं. 61 साल के एक्टर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टंट से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे. बता दें ’मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ 2018 में रिलीज हुई थी और उसी का अगला भाग ’एमआई 7’ है.

’मिशन इम्पॉसिबल 7’ की चर्चा के बीच एक और खबर टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म ’जवान’ का ट्रेलर ’मिशन इम्पॉसिबल 7’ के साथ रिलीज हो सकता है. एटली निर्देशित यह फिल्म सितम्बर में रिलीज होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *