टीम इंडिया ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को फिर मुकाबला होना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा 5 बड़ी कमियों को दूर करना चाहेंगे.
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. हालांकि यह मैच बारिश से प्रभावित रहा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका मिला. नेपाल के खिलाफ गेंदबाजों को अधिक मौका मिला. सुपर-4 में हर टीम को 3 मुकाबले खेलने हैं.
पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब भारतीय टीम ने भी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही. हालांकि नियम के अनुसार, पहले से तय था कि ग्रुप में नंबर-1 पर रहने पर भी टीम इंडिया ए2 ही रहती. लेकिन ग्रुप राउंड के 2 मैचों ने भारतीय टीम की 5 कमजोरियों को उजागर कर दिया है.
सुपर-4 की बात करें, तो सभी 4 टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. अन्य 2 मुकाबले 12 और 15 सितंबर को होने हैं. ग्रुप-बी का अंतिम मुकाबला आज लाहौर में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद सुपर-4 में पहुंचने वाली अन्य 2 टीम पर फैसला होगा. 17 सितंबर को फाइनल होना है. टीम इंडिया के लिए सुपर-4 मुकाबलों से पहले राहत भरी खबर भी आई. केएल राहुल जल्द टीम से जुड़ने वाले हैं.
टीम इंडिया की 5 कमजोरियों की बात करें, तो शुरुआत भारत और पाकिस्तान मैच से करते हैं. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. टॉप-4 में शामिल रोहित शर्मा ने 11, शुभमन गिल ने 10, विराट कोहली ने 4 तो चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर 14 ही रन बना सके. नेपाल की कमजोर टीम के खिलाफ भले ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने जरूर नाबाद अर्धशतक लगाए, पर अभी भी टॉप क्लास गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों का टेस्ट बाकी है.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने बैटिंग मजबूत करने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था. लेकिन शार्दुल मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके थे. वे 3 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 239 रन था. अंत में टीम 266 रन बनाकर आउट हो गई. यानी अंतिम 5 विकेट 27 रन पर गिर गए. इस तरह से लोअर ऑर्डर रन बनाने में विफल रहा.