भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है. मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को 9 वनडे मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज में विंडीज को 2-1 से धूल चटाई. इस सीरीज से रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड कप के नजरिए से आईना दिख गया है. अब टीम में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग बल्लेबाजी में आराम किया. कप्तान ने एक नई टीम के साथ पूरी सीरीज खेली. टीम में कई कमियां देखने को मिली, जिसके बाद कप्तान और कोच को इस सीरीज में आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा.
वनडे टीम में 4 नंबर की पहली इस सीरीज में भी नहीं सुलझी. कभी सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो कभी अक्षर पटेल 4 नंबर पर. हालांकि, उम्मीद है श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद टीम इंडिया इस दिक्कत को सुधारने में कामयाब हो जाएगी.
श्रेयस अय्यर के 4 नंबर पर बैटिंग करते हुए आंकड़े गवाही दे रहे है. उन्होंने इस नंबर पर 7 मैच में बल्लेबाजी की है. इस दौरान अय्यर ने 50 से अधिक औसत से 262 रन बनाए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अय्यर की वापसी के बाद टीम इंडिया इस पहेली को सुलझा लेगी.
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में भी समस्या बनी हुई है. टॉप-3 बैटर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के बाद मिडिल ऑर्डर तेजी से बिखरता नजर आया जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरे वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी. मिडिल ऑर्डर पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को फोकस करना होगा.
वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव में लगातार संशय बना हुआ है. वनडे में सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, संजू सैमसन को भी दो मौके मिले जहां उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में इन दोनों बल्लेबाजों में से किसकी एंट्री होती है.