आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अपने लगातार चार मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. टीम इंडिया जैसे ही धमाकेदार खेल दिखाते हुए चार में से चार मैच जीतने वाले न्यूजीलैंड सामने होगी. इस मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका ऑलराउडंडर हार्दिक पंड्या के रूप में लगा था जिसकी वजह से अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव पक्का है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दो बदलाव का सुझाव दिया है.
भारतीय टीम रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. दोनों ही टीम अब तक इस टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवाल है. इस मैच में एक टीम के जीत की गाड़ी को झटका लगने वाला है. वैसे टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में एक झटका लग चुका है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दिग्गज इरफान पठान ने भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के सुझाव दिए हैं.
प्लेइंग इलेवन में होंगे दो बदलाव !
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 गेंदबाज के साथ उतरना ही होगा. ऐसे में मोहम्मद शमी को शर्दुल ठाकुर की जगह पर मौका दिया जाना चाहिए जबकि सूर्यकुमार यादव को चोटिल हुए हार्दिक पंड्या के स्थान पर आना चाहिए. सूर्यकुमार यादव के आने के बल्लेबाजी मजबूत होगी और बड़े मैच में किसी तरह की कमी नहीं छोड़नी चाहिए.
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी इरफान पठान के सुझाव को सही माना है. उनके प्लेइंग इलेवन में भी मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. चोटिल हार्दुक पंड्या और शार्दुल ठाकुर न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज