टिकट के लिए 15 आप विधायक कांग्रेस के संपर्क में : चोपड़ा


दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने बुधवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के 15 विधायकों ने उनसे टिकट के लिए संपर्क किया है. इन विधायकों को फिर से नामांकन का मौका नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आप अपने अच्छे कामों का बखान कर रही है और दूसरी तरफ जिन्होंने यह अच्छा काम किया, उन्हें फिर से टिकट से इनकार कर दिया गया है.

सुभाष चोपड़ा ने कहा, “अगर आप को अपने काम पर भरोसा है तो वह अपने सभी विधायकों को फिर से अवसर क्यों नहीं दे रही है. वह अपने विधायकों के अच्छे कार्यो का यह पुरस्कार दे रही है.” आप ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी और 15 मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया. अभी कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है.

15 विधायक जिन्हें नहीं मिला टिकट

पंकज पुष्कर (तिमारपुर), राम चंदर (बवाना), सुखबीर दलाल (मुंडका), हजारीलाल चौहान (पटेल नगर), विजेंद्र गर्ग (राजेंद्र नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), एन डी शर्मा (बदरपुर), राजू धिंगान (त्रिलोकपुरी), मनोज कुमार (कुंडली), चौधरी फतेह सिंह (गोकुलपुर), असीम अहमद खान (मटिया महल), जगदीप सिंह (हरिनगर), सुरेंद्र ‘कमांडो’ (दिल्ली छावनी), हाजी इशराक खान (सीलमपुर), आदर्श शास्त्री (द्वारका).

बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाकी बची तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *