सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले की दिल्ली पुलिस की ‘EOW’ जांच कर रही है. इस केस में जैकलीन फर्नांडिस गवाह हैं. एक्ट्रेस ने एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने सुकेश के पत्रों का जिक्र किया है. ठग ने इसके खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक आवदेन दिया है, जिसमें कहा है कि जैकलीन ने अपनी याचिका में कई तथ्य छुपा लिए हैं.
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने आवेदन में लिखा है, ‘अगर जैकलीन को भेजा मेरा कोई भी पत्र धमकाने, डराने या ईडी और ईओडब्लू के मामले से जुड़ा होगा, तो मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.’ ठग ने जैकलीन की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने पिछले साल क्यों हाई कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया, जब उन्हें कई पत्र भेजे थे.
जैकलीन फर्नांडिस ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था और मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस के ‘EOW’ को निर्देश देने का अनुरोध किया है कि सुकेश को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनसे जुड़ा कोई पत्र, संदेश या बयान जारी करने की अनुमति न दी जाए. एक्ट्रेस ने सुकेश पर आरोप लगाया है कि वह कई मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये पत्रों का प्रसार कर रहा है. इससे उनके लिए परेशान करने वाला माहौल बन गया है.